बिजनेस

सोने की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानें क्या है आज के दाम

नई दिल्ली : सोना खरीदारों के लिए जरूऱी खबर है। इस कारोबारी हफ्ते के पहले दो दिन सोने की कीमत में तेजी दर्ज की गई है।
मंगवालार को सोना 90 रुपये प्रति 10 की तेजी के साथ 47239 रुपये प्रति 10 ग्राम के सस्त पर बंद हुआ, जबकि चांदी की कीमत में नरमी देखी गई। चांदी 402 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से सस्ता होकर 63804 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले सोमवार को सोना 47149 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 63804 प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी।

ऑलटाइम हाई से सोना 8961 और चांदी 16578 रुपये मिल रहा है सस्ता

इस तरह सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 8961 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी 16678 रुपये प्रति किलो सस्ता बिक रही है। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

14 से लेकर 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इस तरह मंगलवार को भारतीय सर्राफा बाजार में 24 कैरेट वाला सोना 47239 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 47050 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 43271 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 35429 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना 27635 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

निवेश के लिए थोड़ा और करें इंतजार !

सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो सोने और चांदी की कीमत में अभी और गिरावट आएगी। सोना एक बार फिर से 45,000 हजार प्रति 10 ग्राम और चांदी 68000 प्रति किलो के आसपास आ सकती है। ऐसे में जो लोग सोना-चांदी में निवेश करना चाहते हैं उनके लिए थोड़ा इंतजार करना बेहतर होगा।

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं।

Related Articles

Back to top button