कल देश में कोरोना वायरस के ताबड़तोड़ 36 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और एक दिन में 596 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 36810 मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 11,92,405 हो गई है जिसमें 4,10,836 एक्टिव मामले हैं। वहीं एक दिन में 24,303 मरीज ठीक हुए हैं। भारत में रिकवरी रेट अन्य देशों की तुलना में काफी अच्छी है। देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब 7,52,393 हो गयी है। भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 28,771 हो गई है।
Read Also – बड़ी खबर – दूध, पेट्रोल-डीजल समेत इन जरुरी सेवाओं का समय हुआ निर्धारित, अब इतने बजे तक मिलेगी छूट, पढ़े खबर
राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा संक्रमण फैला हुवा है। यहां कोरोना वायरस के 8 हजार 336 मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 327031 हो गई है। जिनमें 132236 मामले एक्टिव हैं। जबकि, 182217 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं 12276 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों में गुजरात में 777, तेलंगाना में 1885, उत्तर प्रदेश में 986, तमिलनाडु में 3861, दिल्ली में 1784, आंध्र प्रदेश में 1338, पश्चिमी बंगाल में 1535 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
Read Also – Breaking – रायपुर का ये लॉकडाउन हल्के में न लें, कलेक्टर ने कहा नो व्हीकल ऑन द रोड, जानिए क्या हैं आदेश
छत्तीसगढ़ की बात करें तो कल जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 115 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई। नए पाए गए मरीजों में रायपुर से 50, कोंडागांव से 23, बिलासपुर से 8, कोरिया- नारायणपुर से 5, कांकेर से 4, दंतेवाड़ा-जांजगीर से 3,बीजापुर-दुर्ग-बलरामपुर से 2 और बस्तर-सुकमा-सरगुजा से 1-1 मरीज शामिल है. वहीं 170 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है। अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1588 है। वहीं एक कोरोना मरीज की कल मौत हो गई है। बता दें कि प्रदेश में अब तक 29 लोगो की कोरोना से जान जा चुकी है।