100 के करीब हुवा पेट्रोल, महामारी के दौर में जनता पर दोगुनी मार, डीज़ल पेट्रोल के दाम बढ़ रहे बेतहाशा
देश में ऐसी नाजुक स्थिति होने के बाद भी ईधनों की कीमत में लगातार बढोत्तरी हो रही है। दो दिन के बाद एक बार आज सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए। पेट्रोल की कीमत में सोमवार को पेट्रोल की कीमत में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है, जबकि डीजल की कीमत में आज 33 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी राज्यों के स्वामित्व वाले ईंधन खुदरा विक्रेताओं द्वारा पेट्रोल और डीजल पोस्ट की दैनिक दरों को संशोधित करने के बाद शुरू हुई है।
मुंबई में पेट्रोल का भाव
मुंबई में petrol का भाव 100 रुपए के पास पहुंच गया है। आज वहां, petrol 97.86 रुपए और डीजल 89.17 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि देश की राजधानी दिल्ली में दिल्ली पेट्रोल का भाव 91.53 और डीजल 82.06 है।
Petrol, Diesel Prices Today: No Increase in Fuel Rates in Delhi For First Time in 22 Days, Diesel Still Costlier
आपको बता दें कि राज्य के स्वामित्व वाले ईंधन खुदरा विक्रेताओं के मूल्य अधिसूचना के अनुसार। राष्ट्रीय राजधानी में petrol अब 91.53 रुपए प्रति लीटर और डीजल 82.06 रुपए प्रति लीटर आता है। कराधान ( वैट ) की स्थानीय घटनाओं के आधार पर देश भर में दरों में वृद्धि की गई है और राज्य से अलग-अलग हो रहे हैं। यहां 10 मई 2021 को चार मेट्रो शहरों में डीजल और petrol के मूल्य अंतर को देखा जा रहा है।
शहर पेट्रोल दिल्ली
दिल्ली 91.53 82.06
मुंबई 97.86 89.17
चेन्नई 93.38 86.96
कोलकाता 91.66 84.90
पेट्रोल, और डीजल की कीमतों की संरचना को देखते हुए, भारत भर में ईंधन की दर राज्य से भिन्न होती है. राज्य पेट्रोल और डीजल की कीमतें राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए करों पर निर्भर करती हैं. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित कुछ राज्यों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुके हैं।