बिजनेस

दिवाली से पहले आम आदमी को बड़ा झटका, बढ़ गए फिर इनके दाम |


दिवाली से पहले आम आदमी को बड़ा झटका लगा है. IGL ने सीएनजी के दाम 3 रुपये प्रति किलो बढ़ा दी है. इसके साथ ही PNG के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है. शनिवार से नई कीमतें लागू हो जाएंगी।

बता दें कि राजधानी दिल्ली में सीएनजी दाम 75.61 रुपये से बढ़ाकर 78.61 रुपये कर दिए गए हैं. वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में दाम 78.17 रुपये से बढ़ाकर 81.17 रुपये कर दिए गए हैं। वहीं गुरुग्राम में सीएनजी की कीमत 86.94 रुपये, रेवाड़ी में 89.07 रुपये, करनाल में 87.27 रुपये, मुजफ्फरनगर में 85.84 और कानपुर में 89.81 रुपये हो गई है. नई दरें 8 अक्टूब की सुबह 6 बजे से लागू हो जाएंगी।

इधर पीएनजी दामों की बात करें तो दिल्ली में इसका दाम 53.59 प्रति स्‍टैंडर्ड क्‍यूबिक मीटर (SCM) हो गया है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में दाम 53.46 हो गया है. अजमेर, पाली, राजसमंद में रेट 59.23 हो गया है. वहीं कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में ये दाम 56.10 कर दिए गए हैं।

मुंबई में भी सीएनजी और पीएनजी दोनों के दाम बढ़ चुके हैं. यहां सीएनजी के दाम छह रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा दिए हैं. इसके अलावा पाइप के जरिये आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस पीएनजी की कीमतों में चार रुपये प्रति यूनिट का इजाफा किया गया है. मुंबई में CNG की कीमत 86 रुपये प्रति किलोग्राम है. वहीं घरेलू पीएनजी का दाम 52.50 रुपये प्रति एससीएम है।

Source by ANI_HindiNews



Related Articles

Back to top button