बिजनेस

Air India 68 साल बाद फिर टाटा समूह के पास, रतन टाटा ने ट्विट कर कहा यह

68 साल बाद Air India एक बार फिर टाटा समूह का हो गया। Air India की बोली टाटा संस ने जीत ली है। टाटा समूह ने इसके लिए सबसे बड़ी बोली लगाई। निवेश और सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव ने बताया होम मिनिस्टर अमित शाह (Amit Shah) की अध्यक्षता वाले मंत्रियों के समूह (GOM) ने एयर इंडिया के लिए विजेता बोली को मंजूरी दे दी है।

टाटा संस (Tata Sons) ने एयर इंडिया के लिए 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई। टाटा संस (Tata Sons) एयर इंडिया (Air India) के 15,300 करोड़ रुपये के कर्ज का भुगतान करेगी और शेष 2700 करोड़ रुपये की राशि सरकार को नकद में देगी। हिमाचल प्रदेश उपचुनाव: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में सीएम भूपेश बघेल, सिद्धू, कन्हैया कुमार सहित 20 नेता शामिल

SpiceJet के प्रवर्तक अजय सिंह ने Air India के लिए 12,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने कहा कि सरकार ने Air India के लिए वित्तीय बोलियों को मंजूरी दे दी है। Tata Sons की बोली स्वीकार कर ली गई है।

रतन टाटा ने किया ट्विट
टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) ने Tweet कर कहा, “टाटा संस द्वारा एयर इंडिया की बोली जीतना एक बड़ी खबर है। ”

Related Articles

Back to top button