पेट्रोल के बाद अब डीजल भी 100 पार, आम आदमी पर मंहगाई की मार, ऐसे जाने आपके शहर की कीमत
आज भी 11वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है। शुक्रवार को पेट्रोल 31 पैसे और डीजल 33 पैसे महंगा हुआ है। महंगाई की पिच पर पेट्रोल-डीजल की जोड़ी का शानदार फार्म जारी है। राजस्थान में शतक के साथ पेट्रोल जहां तेजी बढ़ से रहा है तो वहीं मध्य प्रदेश में पहले ही शतक से केवल 1 रुपये 72 पैसे दूर है।
दोनों राज्यों में ब्रांडेड पेट्रोल पहले से ही 100 के पार बैटिंग कर रहा है। श्रीगंगानगर में ब्रांडेड पेट्रोल 103.59 रुपये तो डीजल 96.50 पैसे लीटर है। वहीं इंदौर में यही पेट्रोल 101.20 रुपये लीटर तो ब्रांडेड डीजल का दाम 92.21 रुपये लीटर है। देखें देश के प्रमुख शहरों में आज किस भाव पर बिक रहा पेट्रोल और डीजल…
प्रमुख शहरों के दाम
श्रीगंगानगर 100.82 92.83
मुंबई 96.62 87.67
चेन्नई 92.25 85.63
कोलकाता 91.41 84.19
दिल्ली 90.19 80.6
इस साल 2021 में पेट्रोल अब तक 6.39 रुपये महंगा हो चुका है। हालांकि, जनवरी और फरवरी में महज 23दिन ही पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़े। वहीं इन्ही 23 दिनों में डीजल 6.72 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। पिछले 10 महीने में ही इसके दाम में करीब 17 रुपये 50 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है।
बता दें कि पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। अगर केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों का वैट हटा दें तो डीजल और पेट्रोल का रेट लगभग 27 रुपये लीटर रहता, परंतु चाहे केंद्र हो या राज्य सरकार, दोनों किसी भी कीमत पर टैक्स नहीं हटा सकती।
SMS से ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भे