21 दिनों की लगातार बढ़त के बाद आज नहीं बढे पेट्रोल डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या है कीमत
21 दिनों की लगातार बढ़त के बाद डीजल के दाम मंगलवार को स्थिर रहे तो वहीं, पेट्रोल की कीमत में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। बता दें कि बीते कुछ दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ ही इसका चौतरफा विरोध भी हो रहा है. ऐसे में तेल कंपनियों पर भी कीमतें स्थिर रखने का दबाव है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव क्रमश: 80.43 रुपये, 82.10 रुपये, 87.19 रुपये और 83.63 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. डीजल के दाम भी चारों महानगरों में क्रमश: 80.53 रुपये, 75.64 रुपये, 78.83 रुपये और 77.72 रुपये प्रति लीटर पर हैं. इससे पहले सोमवार को तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में चार-पांच पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की थी, जबकि डीजल का भाव 11-13 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया गया था।
देश की राजधानी दिल्ली में इस महीने अब तक डीजल के दाम में 11.14 रुपये लीटर इजाफा हुआ है जबकि पेट्रोल की कीमत 9.17 रुपये लीटर बढ़ गई है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पेट्रोल से महंगा डीजल है।
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।