मनोरंजन

फटे कपड़ों के मामले में उर्फी जावेद को टक्कर देने आ गई है साक्षी चोपड़ा, फोटो देख फैंस हुए हैरान – cgtop36.com


अटपटे कपड़े पहनने के मामले में Urfi Javed अव्वल नंबर पर है। उर्फी जावेद आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अब उन्हें कड़ा कॉम्पटीशन देने के लिए फिल्म डायरेक्टर रामानंद सागर की पोती आ गई है। उर्फी जावेद को देखने के बाद ऐसा कहा जाता था कि उनको कोई टक्कर नहीं दे सकता।

लेकिन रामानंद सागर की पोती साक्षी चोपड़ा ने इस बात को गलत साबित कर दिया। साक्षी चोपड़ा हाल ही में अजीबोगरीब कपड़े पहने हुए नजर आईं। साक्षी चोपड़ा को देखकर किसी के नजर वहां से हटते नहीं थे। उन्हें देखती ही हर किसी को उर्फी जावेद की याद आती है। बता दें कि साक्षी स्कर्ट और ब्रालेट पहने बहुत डेयरिंग लुक में नज़र आई थीं। उनका यह डेयरिंग लुक उर्फी जावेद के फैशन को याद दिला रहा है।
‘उर्फी की कॉम्पिटिटर आ गईं’!

read also बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने बोल्ड कपड़ों में मचाया तहलका, देखे फोटो…

साक्षी की लेटेस्ट तस्वीरों पर यूजर्स के कमेंट्स की बौछार है। उनकी तस्वीरों पर लोग कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि, ‘उर्फी को तगड़ा कॉम्प्टीशन मिलने वाला है’। एक यूजर ने लिखा, ‘मार्केट में नई उर्फी आ गई।’ वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने उर्फी की तरफदारी करते हुए कहा है कि, ‘इससे अच्छे कपड़े तो उर्फी पहनती है।’

बाहरहाल, यह कोई पहली बार नहीं है, साक्षी इससे पहले भी इस तरह के कपड़े पहन कर सड़कों पर आ चुकी हैं। बीते साल भी वह एक बार लाइमलाइट में आ चुकी हैं। जब बिग बॉस 14 में साक्षी के भाग लेने की चर्चा छिड़ी थी।



Related Articles

Back to top button