Yuzvendra chahal की पत्नी ने किया ताबड़तोड़ भांगड़ा तो वीडियो हुवा वायरल, लोग हो गए भौंचक्के

आरसीबी के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इस वक्त आईपीएल 2021 में बिजी हैं. चहल की पत्नी धनश्री वर्मा बायो बबल में उनके साथ हैं. धनश्री आरसीबी को चीयर करते हुए मैदान पर दिखती है और कई बार तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं.
READ ALSO – जब Disha Patani संग ‘Lip Lock kiss करते दिखे Salman Khan तो लोग हो गए अवाक, जारी हुवा ट्रेलर
इस बार युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा जबर्दस्त भांगड़ा करती हुई नजर आ रही हैं. फैंस को उनका ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है, जिसे अभी तक लाखों लाइक मिल चुके हैं. धनश्री वर्मा अक्षय कुमार और करीना कपूर के गाने ‘सौदा खरा-खरा’ पर जोरदार डांस कर रही हैं.लाल टी-शर्ट और काले रंग की पेंट पहने वह बहुत ही कमाल लग रही हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो देख,फैंस उनके डांस और एक्सप्रेशंस की खूब तारीफ कर रहे हैं.
READ ALSO –BJP सांसद मनोज तिवारी कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट
बता दे की धनश्री वर्मा का डांस से रिलेटेड एक यूट्यूब चैनल है, इस चैनल पर 15 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. धनश्री बॉलीवुड गानों को रिक्रिएट करती हैं. इसके अलावा वह हिप-हॉप की ट्रेनिंग भी देती हैं. इस यूट्यूब चैनल पर वह अपने डांस अकाडमी के वीडियो भी अपलोड करती हैं. धनश्री ने साल 2014 में डी वाई पाटिल डेंटल कॉलेज नवी मुंबई से पढ़ाई की है.
देखे यह वीडियो – https://www.instagram.com/p/CNwgfdypOiL/