मनोरंजन

जब नेहा कक्कड़ ने इस शख्स को जड़ दिया जोरदार थप्पड़, सोशल मीडिया में वायरल

सिंगिंग क्वीन नेहा कक्कड़ हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। सोशल मीडिया पर भी नेहा काफी एक्टिव हैं। अक्सर उनके वीडियोज वायरल होते रहते हैं। अब नेहा का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक शख्स को जोरदार तमाचा जड़ देती हैं। नेहा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

https://www.instagram.com/p/B9vh4fShnRh/?utm_source=ig_embed

नेहा का ये वीडियो उनके एक फैन अकाउंट से शेयर किया गया है। इसमें नेहा अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ मिलकर गोवा बीच वाले गाने पर टिकटॉक बनाती दिख रही हैं। वीडियो की शुरुआत नेहा टिक टॉक स्टार रियाज अली के कान पकड़े नजर आती हैं। उसके बाद वो रियाज को चाटा जड़ देती हैं और गाने पर झूमने लगती हैं और फिर वीडियो में उनके भाई टोनी कक्कड़ और बिग बॉस फेम माहिरा शर्मा भी नजर आती हैं।

बता दें कि नेहा कक्कड़ अपने संघर्ष को यादकर पिछले दिनों भावुक हो गई थीं। नेहा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने अपने पुराने और नए घर की दो तस्वीरें शेयर की थीं। नेहा ने बताया था कि कैसे उन्होंने 12 साल तक संघर्ष किया।

नेहा कक्कड़ ने लिखा था कि, ‘ये वो बंगला है जो अब हमारा है और दूसरा घर ऋषिकेश जहां मैं पैदा हुई थी। उस घर में हम एक ही कमरे में रहा करते थे। वहां मेरी मां ने एक टेबल रखा था जो कि हमारा किचन था। वो घर भी हमारा अपना नहीं था। उसके लिए हम किराया देते थे। आज जब भी मैं इसी शहर में अपने बंगले को देखती हूं तो हमेशा भावुक हो जाती हूं।’

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button