बिग बॉस होस्ट करने के सलमान लेतें है इतनी फीस, चौंक जाओगे आप
सलमान खान पिछले 10 सालों से बिग बॉस होस्ट कर रहे हैं. सलमान कई इंटरव्यूज में कह चुके हैं कि वे ये शो होस्ट नहीं करना चाहते. लेकिन मेकर्स-चैनल के कहने पर और अपने 10 साल के एसोसिएशन की वजह से उन्हें बिग बॉस करने के लिए हामी भरनी पड़ती है. सलमान खान को बिग बॉस होस्ट करने के लिए कितनी फीस मिली है इसकी हर साल चर्चा रहती है।
पिछले दिनों खबरें थीं कि सलमान को सीजन 13 के लिए भारी भरकम अमाउंट ऑफर किया गया है. रिपोर्ट्स थीं कि सलमान को 26 एपिसोड के लिए 403 करोड़ की फीस दी जा रही है. लेकिन अब आ रही रिपोर्ट्स इन खबरों को गलत साबित करती है।
पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से सलमान की फीस से जुड़ी डिटेल शेयर की है. जिसके मुताबिक, ये सीजन 105 दिन यानि 15 हफ्ते चलेगा. पिछले साल एक्टर ने हर दिन के 11 करोड़ चार्ज किए थे.
2018 में सलमान को पूरे सीजन के 165 करोड़ मिले थे. BB13 को बड़े स्केल पर लॉन्च किया जा रहा है. सलमान ने भी अपनी फीस बढ़ा दी है. उन्हें हर हफ्ते के लिए 13 करोड़ दिए जा रहे हैं.