डांस रियलिटी शो में जब जमकर थिरकी मलाइका अरोरा, वीडियो हो रहा वायरल

अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा आजकल डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर में जज की भुमिका निभाते देखी जा सकती हैं. वह अपनी हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ ही नहीं, बल्कि अपने जबरदस्त डांस मुव्स के लिए भी जानी जाती हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें उन्हें टेरेंस लुईस के साथ पावरफुल डांस मुव्स लगाते देखा जा सकता है।
इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट से शो की को-जज मलाइका अरोड़ा के मस्ती भरे कई वीडियो सोशल मीडिया पर आते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो टेरेंस लुईस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है जिसमें उन्हें मलाइका के साथ इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट पर डांस करते देखा गया है।
वीडियो में दोनों को रैपर एकॉन की 2004 के हिट गाने ‘बनंजा’ पर जबरदस्त डांस मुव्स लगाते देखा जा सकता है. फिलहाल यह वीडियो इंस्टाग्राम पर रिल्स ट्रेंड के तहत काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में लगाए गए दोनों के डांस मुव्स फैंस को अपनी दीवाना बना रहे हैं. सोशल मीडिया पर हर कोई मलाइका के डांस की तारीफ कर रहा है।
वीडियो को अभी तक 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं कमेंट सेक्शन में यूजर्स अपने रिएक्शन देते हुए फायर और लव इमोजी सेंड कर रहे हैं, कई यूजर्स ने दोनों की परफॉर्मेंस को रॉकिंग तो कई यूजर्स ने इसे अमेजिंग बताया है।