वर्कआउट करते वायरल हुआ कृति सेनन का वीडियो, ब्लैक आउटफिट में कर रही हार्डवर्क

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन कितनी फिटनेस फ्रीक हैं यह तो उनकी बॉडी देखकर ही पता चल जाता है और वो जिम में कितनी एक्टिव होती हैं, इस बात की झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दिखाई.
कृति ने शेयर किया वीडियो
https://www.instagram.com/p/CQQPGA3gUjK/?utm_source=ig_web_copy_link
कैप्शन दिया मजेदार
वीडियो में कृति कई तरह की वर्कआउट करती दिख रही हैं. वह ब्लैक आउटफिट में बेहद हसीन लग रही हैं. वह वेट लिफ्टिंग, स्क्वाट और डेडलिफ्ट करती हुई दिख रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कृति सेनन कैप्शन में लिखती हैं, ‘ लेग डे एंड मी ..एक्सटेंशन वर्सेस रियलिटी या यूं कहें इंस्टाग्राम वर्सेस रियलिटी ! स्वाइप करना न भूलें ️…यह देखने के लिए कि मुझे लेग्स करना कितना पसंद है’.
कृति की फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति (Kriti Sanon) ने हाल ही में हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भेड़िया’ की शूटिंग खत्म की हैं. इस फिल्म में वह वरुण धवन संग नजर आने वााली हैं. इसके इतर कृति की आने वाली फिल्मों में ‘मिमी’, ‘बच्चन पांडे’, ‘आदिपुरुष’, ‘लुका छुपी 2’ और ‘सेकंड इनिंग्स’ हैं.




