मनोरंजन

मिस्टर लेले के गाने की शूटिंग होगी अलीबाग में, विक्की कौशल और कियारा आडवाणी रवाना

बॉलीवुड। फिल्म शेरशाह की सक्सेस का लुत्फ उठा रही कियारा आडवाणी का करियर इन दिनों बुलंदियां छू रहा है, उनके पास एक से एक नए प्रोजेक्ट की लाइन लग गई है। तो वहीं कियारा और विक्की के फैंस के लिए एक और गुड न्यूज है की  कियारा आडवाणी और उनके मिस्टर लेले के को -एक्टर विक्की कौशल जल्द ही अलीबाग में एक गाने की शूटिंग करेंगे। 

रिपोर्ट्स की माने तो इस गाने को तुषार कालिया कोरियोग्राफ करेंगे, जो डांसिंग रियलिटी शो ‘डांस दीवाने 3’ में जजों में से एक के रूप में नजर आ रहे हैं , उन्हीं के द्वारा इस गाने को कोरियोग्राफ किया जाएगा । इस गाने में कम से कम 40 से 60 बैकग्राउंड डांसर होंगे। दोनों को हाल ही में गाने के डांस रिहर्सल के लिए स्पॉट भी किया गया था।

दोनों स्टार शशांक खेतान के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘ मिस्टर लेले’ में एक बार फिर स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखेंगे. इससे पहले भी इन दोनो स्टार्स की जोड़ी जम चुकी है । दोनो ने एक साथ लस्ट स्टोरीज में काम किया था और इस जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार भी मिला था। मिस्टर लेले में कियारा -विक्की के साथ भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी । वैसे बता दें शेशांक की पहली पसंद इस फिल्म के लिए कोई और नहीं बल्कि वरुण धवन थे । लेकिन अब ये फिल्म विक्की कौशल की लिस्ट में एड हो गई है। 

फैंस इस जोड़ी को फिर एक बार बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड है।  और इस बात को तो मानना पड़ेगा दोनो की जोड़ी परदे पर बेमिसाल तो लगती ही है, साथ में इस जोड़ी के साथ एक और हसीना यानी भूमी पेडनेकर का नाम जुड़ जाए तो सोने पर सुहागा । वहीं अगर बात की जाए विक्की की ,तो एक्टर इन दोनो कटरीना के साथ अपनी एंगेजमेंट को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं तो वही कियारा भी अपनी फिल्म की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं ।

Related Articles

Back to top button