मनोरंजन

कड़कड़ाते ठंड में उर्फी ने बोल्ड लुक में शेयर कि पोस्ट, जानिए क्यों कहने लगे उर्फी से प्लीज ठंड में ऐसे कपड़े मत पहनो

कपड़ों को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्टेस उर्फी जावेद एक बार फिर से बेहद छोटे कपड़ों में नजर आई. जनवरी के कड़कड़ाते ठंड में उर्फी को इस बोल्ड लुक में देख लोगों के रौंगटे खड़े हो गए. आखिरकार सभी उर्फी से कहने लगे प्लीज ठंड में ऐसे कपड़े मत पहनो.

बिग बॉस ओटीटी फेम एक्ट्रेस उर्फी जावेद का एक बार फिर बोल्ड अवतार चर्चा में बना हुआ है. इस बार उर्फी नूडल स्ट्रैप के साथ ब्लैक ब्रा और मिनी स्कर्ट में नजर आ रही. उर्फी ने नाम मात्र के कपड़े पहने हुए है. इसके बावजूद वह फुल एटीट्यूड और कंफर्टेबल होकर फोटोशूट करा रही हैं. इन लेटेस्ट फोटो को उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फोटो शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा- बस यूं ही. उर्फी के इस पोस्ट के बाद से लोगों के कमेंट आने शुरू हो गए.

जनवरी के कड़कड़ाते ठंड में उर्फी को उतने छोटे कपड़ों में देख लोगों के रौंगटे खड़े हो गए. हालांकि अपने बोल्ड लुक से उर्फी सोशल मीडिया पर तापमान जरूर बढ़ा रही है. लेटेस्ट लुक की बात करें तो उर्फी ने ब्लैक कलर की ब्रा के साथ ब्लैक कलप की शॉर्ट् स्कर्ट पहनी है.उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है और टैरिस पर फोटोशूट के लिए पोज दे रही है.

उर्फी के इस फोटो पर यूजर्स के खूब लाइक कमेंट देखे जा सकते हैं. कुछ लोग उनके स्टनिंग लुक की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ ने एक बार फिर से उर्फी को ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा है- ‘तू अपने कपड़े माचिस बॉक्स में रखती होगी’. एक और यूजर ने लिखा है- ‘ये अपने आप में एक अलग पीस है.’ एक यूजर ने हैरान होकर पूछा-‘ दीदी आपको ठंड नहीं लगती क्या.’ वहीं एक और ने लिखा है- ‘आग है तेरे एटीट्यूड में बेबी’. एक यूजर ने तो लिखा है-‘प्लीज ऐसे कपड़े मत पहनो.

वैसे ये पहला मौका नहीं है जब उर्फी जावेद ने अपने लुक से लोगों का ध्यान खींचा हो. अक्सर सोशल मीडिया पर उर्फी के ऐसे लुक देखने को मिलते हैं. इंटरनेट पर उर्फी अपने अतरंगी फैशन सेंस और बोल्ड फोटो वीडियो के साथ देखी जाती है.’

Related Articles

Back to top button