मनोरंजन

उर्फी जावेद ने ब्लू और व्हाइट मोनोकिनी में फ़ोटो शेयर कर मचाया तहलका, फैन ने लिखा हाय गर्मी

सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों से तहलका मचाने वाली उर्फी जावेद अक्सर सुर्ख़ियों में बनी रहती है. उर्फी जावेद अपनी अलग अदा, ड्रेसिंग सेंस और वीडियो के माध्यम से अपने फैंस का मनोरंजन करते रहती हैं. उर्फी जावेद ने हाल ही में अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इन फोटोज में उन्होंने वाइट और ब्लू मोनोकनी पहनी है।

https://www.instagram.com/p/CXqB_rmKy2Q/?utm_medium=copy_link
image credit instagram

एक्ट्रेस उर्फी जावेद फेमस रियलिटी शो बिग बॉस से फेमस हुई थी. वो जहां भी जाती है, जो भी करती है, उसकी तस्वीर वो सोशल मीडिया पर साझा करती है. उर्फी जावेद हाल फ़िलहाल में इतनी पॉपुलर हो गई है कि उनको अब हर कोई जानने लगा है।

https://www.instagram.com/p/CXqB_rmKy2Q/?utm_medium=copy_link
image credit instagram

उर्फी जावेद ने अपनी ब्लू और वाइट मोनोकनी में तस्वीर साझा की, जिसके बाद कुछ ही घंटो में उनकी फोटोज पर 30 हजार से अधिक लाइक और सैकड़ो की तादात में कमैंट्स की बाढ़ आ गई हैं. फोटोज में उर्फी स्विमिंग पूल से मोनोकनी में बाहर आते हुए एक बोल्ड लुक में खड़ी हुई नजर आ रही है.

https://www.instagram.com/p/CXqB_rmKy2Q/?utm_medium=copy_link
image credit instagram

फोटोज शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा, “धूप सेक रही हूं, मुझे यहां वापस जाना है. मुझे बीच बहुत पसंद हैं और पानी भी.” फैंस उनकी इस फोटोज पर दिल और फायर वाले इमोजी से कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आप बेहद खूबसूरत दिख रही है, तो वही एक ने लिखा- हाय गर्मी, कहर ढाह दिया।

उर्फी जावेद इन्फ्लुएंसर और सेलिब्रिटी बन चुकी है. हालही में उर्फी जावेद के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन फोल्लोवेर्स पुरे हुए थे, जिसपर उन्होंने अपने फैंस को शुक्रिया कहा था. उर्फी जावेद मुंबई में जब भी स्पॉट होती हैं, वह अपने अतरंगी कपड़ों में ही नजर आती हैं जो बाद में सोशल मीडिया पर चर्चा का पात्र बन जाते हैं.

Related Articles

Back to top button