मनोरंजन

BIG BOSS 14 : बिग बॉस के घर में सोनाली फोगाट का हुआ ये हाल, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

बिग बॉस (Big Boss 14) के घर में ऐसी कईं जोड़ियां हैं जो बनी भी हैं और कईयों का ब्रेकअप भी हुआ है । कुछ को तो इसी घर में प्यार हुआ और उन्होंने यह रिश्ता बाहर भी यूं ही बरकरार रखा लेकिन कुछ रिश्ते ऐसे भी हैं जो अंदर ही बनते हैं और अंदर ही टूट जाते हैं.

READ ALSO – जान्हवी कपूर ने किया शानदार बैली डांस तो फैंस हो गए लट्टू, बेहद शानदार डांस वीडियो

कितनी बार देखा गया है कि बहुत सारे कंटेस्टेंट को शो में कोई न कोई पसंद आ ही जाता है। हाल ही में घर से जैस्मिन निकल गई हैं जिसके बाद फैंस को भी काफी हैरानी हुई लेकिन जैस्मिन के निकलते ही अली के प्यार में पड़ गई हैं सोनाली फोगाट।

READ ALSO – नोरा फतेही ने फेविकोल से गाने पर किया धमाकेदार डांस, वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

गौरतलब हैं कि बिग बॉस के एक एपिसोड की क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इसमें सोनाली अली से अपने दिल की बात करती दिखाई दे रही हैं। दरअसल पहले अर्शी खान उन्हें छेड़ती हैं और वह अली से कहती है कि सोनाली जी तुमसे I love you कहना चाहती हैं। इसके बाद सोनाली हंसने लगती हैं और कहती है नहीं नहीं। हालांकि, अली हंसते हुए कहते हैं कि आपको जो बोलना है बोलिए

READ ALSO – उल्लू एप की फिल्म ‘पलंग तोड़’ का ट्रेलर देख हिल जाओगे आप, देखें ट्रेलर

बता दें कि सोनाली अली से अपनी फीलिंग्स को बताते हुए थोड़ा घबराती है और कहती है कि ये सब बोलकर बचपना तो नहीं कर रही हूं। इस पर अली सोनाली को हौसला देते हुए कहते हैं कि आपको जो अच्छा लगा आपने बोला इसमें ऐसी कोई दिक्कत नहीं है। आपको अच्छा लगा तो इसमें कोई बुरी बात नहीं है। फिर सोनाली कहती है पहले अलग फिलींग थी और अब अलग फिलींग है इस बात पर अली और अर्शी खान दोनों हसने लगते है।

https://www.youtube.com/watch?v=gGNlwfCzo3c&feature=emb_logo

Related Articles

Back to top button