कियारा आडवाणी संग 10 मिनट की मुलाकात चाहता है ये फैन, एक्ट्रेस ने दिया जवाब

टीवी में दिखने वाले सितारों की अक्सर फैन फॉलोइंग बहुत लंबी होती है. इनकी एक झलक पाने के लिए फैन बेकरार रहते हैं. लेकिन हर किसी की ये इच्छा पूरी नहीं होती. लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी है जो शायद अपने फैन की एक ख्वाहिश जल्द ही पूरी कर सकती हैं. आप को बता दे की फैन की इच्छा बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी से एक फैन ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की है. इस इच्छा पर एक्ट्रेस ने भी रिएक्ट किया है और उनका ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
READ ALSO – जैकलीन फर्नांडिस ने शेयर की हॉट बिकिनी फोटो तो सोशल मीडिया में लगी आग
कियारा आडवाणी के एक फैन पेज पर एक फैन ने उनसे मिलने के लिए कहा और एक काफी बड़ा नोट भी लिखा. फैन ने लिखा कि, ‘मेरे लिए कियारा आडवाणी मैम एक आइडल हैं, उनसे मिलना मेरे लिए एक सबसे खूबसूरत पल होगा. हालांकि मुझे अफसोस है कि कियारा कई बार दिल्ली आईं लेकिन मैं उनसे मिल नहीं पाई. अगली बार मैं अपना 100 फीसदी दूंगी. उम्मीद करती हूं कि मेरा यह सपना जल्द पूरा होगा.
READ ALSO – HBD LARA DUTTA – साल 2000 बेहद खास था लारा के लिए, जानें आजकल क्या करती हैं वों
बता दे की जब कियारा की नजर इस ट्वीट पर पड़ी तो फट से फैन को जवाब दे दिया. एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए लिखा है कि सपने सच होते हैं और पूरे भी, बहुत जल्द आपका भी यह सपना पूरा हो जाएगा. कियारा का ये ट्वीट सभी को बेहद पसंद आ रहा है. इस एक्ट्रेस के इस रिप्लाई पर फैन ने लिखा है कि आपका हर रिप्लाई और लाइक मेरे लिए कीमती होता है, मैम मेरे पास आपके सभी ट्वीट्स सेव हैं जिसपर आपने लाइक किया है. आपका हर रिप्लाई मेरे बुकमार्क में सेव है. मैं आपकी एक प्राउड फैन हूं, आपका टैलेंट और व्यव्हार मुझे बहुत पसंद है.




