मनोरंजन

सलमान खान की वजह से BB 14 में जाने से BB 13 के इस कंटेस्टेंट ने किया इंकार

Bigg Boss के घर में जाने के लिए हर आम व खास लोग बेताब है। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो Bigg Boss में जाने से बचते है।

Bigg Boss के घर में जाने के लिए हर आम व खास लोग बेताब रहते है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो Bigg Boss में जाने से बचते है।इस कारण Bigg Boss कई बार लोगों को शो में आने के लिए बार-बार ऑफर देता है, लेकिन वे आने से मना कर देते हैं इस बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है।

READ ALSO – शूटिंग के दौरान गुरु रंधावा के नाक से निकला खून, माइनस 9 डिग्री ने किया बुरा हाल

Bigg Boss 13 के एक दमदार प्रतियोगी ने Bigg Boss 14 में जाने से मना कर दिया। हम बात कर रहे हैं Bigg Boss 14 के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट और रनर अप रहे आसिम रिआज़ की। कहा जा रहा है कि आसिम रिआज़ को शो में बुलाने के लिए कई बार संपर्क किया जा चुका है लेकिन वो हर बार आने से मना कर देते हैं। जबकि पिछले सीज़न के कई कंटेस्टेंट्स जैसे सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, रश्मि देसाई, मोनालिसा, और काम्या पंजाबी आदि नजर आ चुके हैं।

READ ALSO – चिंकी मिन्की ने ऐसा किया डांस , इंटरनेट पर मचा बवाल, देखें वीडियो

आसिम ने कहा मुझे कई बार Bigg Boss में जाने का ऑफर मिला है लेकिन अंदर जाने का मतलब होता है कि लम्बा वक़्त देना जिसका दिमाग पर काफी गहरा असर होता है और इससे मै अभी रिकवर हुआ हूँ। जिस कारण मैं अभी Bigg Boss में जाने की नहीं सोच रहा। लेकिन अगर आगे कभी मौका मिला तो मैं ज़रूर जाऊंगा और वीकेंड का वार में बुलाए जाने पर आसिम ने कहा सलमान भाई के बिना वहां जाने का कोई मतलब नहीं है।

Related Articles

Back to top button