छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर में आज और कल यानि शनिवार और रविवार को लॉकडाउन किया गया है। जिले में लगातार कोरोना के बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुए सर्व दलीय नेताओं और व्यपारियों ने 2 दिन का लॉकडाउन घोषित किया है।

इस दौरान सभी जरूरी सेवाएं चालू रखी गई है, किराना और बाकी दुकानों को भी बन्द रखा गया है। जिले की सभी दुकानें शनिवार और रविवार को बंद रहेगी। इसके साथ ही व्यापारियों ने बाकी दिन दुकान खुलने व बन्द करने की समय सीमा भी निर्धारित कर दिया गया है।