inh24मनोरंजन

बॉलीवुड के इन फिल्मों में दिखाया गया है जबरदस्त एनकाउंटर सीन, जानिए इन फिल्मों के बारे में

कानपुर के गैंगस्टर विकास दुबे को बीते दिन यूपी पुलिस ने एनकाउंटर कर मार गिराया इस एनकाउंटर के बाद लोगों ने पुलिस पर कई सवाल खड़े किये लेकिन हमारी बॉलीवुड की कई फिल्में हैं जहां पुलिस वालों ने एनकाउंटर किया है. हाल ही में आई फिल्म सिंबा में भी ऐसा ही एनकाउंटर हुआ था. यहां हम बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें पुलिस ने एनकाउंटर किया है. दर्शकों ने भी फिल्म के इन एनकाउंटर सीन को पसंद किया है और सिनेमाघरों में खड़े होकर तालियां बजाई हैं

बाटला हाउस –

यह फिल्म 2008 में हुए बाटला हाउस एनकाउंटर पर आधारित थी, इसमें जॉन अब्राहम ने लीड रोल किया है वह फिल्म में यह साबित करने की कोशिश करने की कोशिश करते है कि एनकाउंटर फेक नहीं था, किरदार असली एनकाउंटर में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस अफसर संजीव कुमार यादव पर बेस्ड थी.

फिल्म सिंबा –

अभिनेता रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिंबा की कहानी में भी एनकाउंटर होता है. फिल्म में रणवीर सिंह, सारा अली खान मुख्य भूमिका में थे. सिंबा सारा अली खान की डेब्यू फिल्म थी. फिल्म में सिंबा उर्फ संग्राम भालेराव (रणवीर सिंह) की एक मुंहबोली बहन आकृति होती है. जो अनाथ बच्चों को रात के समय शिक्षा देती है. इसके साथ ही वो बच्चों के साथ हो रहे गलत काम को भी रोकने की कोशिश करती है. शहर के बदमाश का भाई सिंबा की मुंहबोली बहन आकृति का न केवल बलात्कार करता है बल्कि उसे जान से मार देता है. क्योंकि आकृति उनकी काली करतूतों की गवाह जो बन चुकी होती है. इसके बाद सिंबा का ट्रांसफॉर्मेशन होता है वह आकृति के हत्यारों को एक एनकाउंटर प्लान कर के मार देता है. फिल्म का डायरेक्शन रोहित शेट्टी ने किया था.

फिल्म गर्व –

सलमान खान की फिल्म गर्व की कहानी में भी एनकाउंटर होता है. साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म गर्व एक बॉलीवुड एक्शन ड्रामा थ्रिलर फिल्म है. फिल्म का निर्देशन पुनीत इस्सर ने किया है. फिल्म में सलमान खान, अरबाज खान, शिल्पा शेट्टी, अमरीश पुरी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. फिल्म में सलमान की बहन का रेप होता है. इसका बदला सलमान उनका एनकाउंटर कर के लेते हैं

Related Articles

Back to top button