मनोरंजन

फिर चैन लगाना भूली उर्फी जावेद दिखने लगा सबकुछ, एक नए कहा कुछ तो शर्म करो

उर्फी जावेद ने फिर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह रिवीलिंग ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते ही उर्फी ट्रोल्स के निशाने पर आ गई। यूजर्स ने कमेंट करते हुए कहा, “मैडम … झांकी बाजी के चक्कर में चैन बंद करना भूल गई।” वहीं एक अन्य यूजर्स ने लिखा, “इंस्टाग्राम प्लीज dislike button एड करो।”

एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया, “आंटी कुछ शर्म करो… अगर कपड़े पहनना इतना बुरा लगता है तो एक ही बार उतर रख दो”

ऐसा पहली बार नहीं है जब उर्फी मैडन अपने कपड़ों को लेकर ट्रोल हुई हो। इससे पहले वह एक बोल्ड कट-आउट मैक्सी ड्रेस में नजर आईं, जो सुपरमॉडल केंडल जेनर की एक ब्लैक आउटफिट से काफी मिलता-जुलता था।

कुछ समय पहले उर्फी ने रेड कलर की शॉर्ट स्क्रट के साथ बिकनी टॉप में फोटो शेयर की थी। इसे देख एक यूजन ने उन्हें Bar Girl का टैग दे दिया। वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “अब सब दिखा ही दिया तो अंदर का भी दिखा दे बहन… बस इतना ही बाकी है।”

उर्फी को देख लोगों ने कहा, “बहन..नए कपड़े लेलो, कपड़े छोटे हो गए है.. अंडरगारमेंट्स दिख रहे हैं। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “सच में यह फैशन है।”

Related Articles

Back to top button