मनोरंजन

The Kapli Sharma Show में हो सकती है एक बार फिर सुनील ग्रोवर की वापसी

‘द कपिल शर्मा शो’ को किसी पहचान की जरुरत नहीं है। बता दें कि सालों से छोटे पर्दे पर इस शो ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई हुई है। The Kapil Sharma Show भले ही कई बार विवादों में रहा हो लेकिन इसके चाहने वाले इसे इतना प्यार करते हैं कि हर बार ये शो टीआरपी की रेस में भी नंबर 1पर ही बना रहता है।

read also – अरबाज़ खान की हॉट गर्लफ्रेंड Giorgia Andriani ने शेयर किया हॉट फोटोज, फोटोज हुई वायरल

वहीं बॉलीवुड से लेकर खेल औऱ बाकि जगहों के कलाकार भी इस शो का हिस्सा बनते रहते हैं। मिली जानकारी के अनुसार इस शो से जुड़ी एक बड़ी खबर आमने आ रही हैं और वो ये है कि आने वाले दिनों में शायद शो में एक बार फिर से डॉ मशहूर गुलाटी का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर की वापसी हो सकती है।

read also – हाल ही में रिलीज हुआ इमरान हाशमी का नई सॉन्ग Lut Gaye, देखें वीडियो

बता दे कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर में किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी जिसकी वजह से सुनील ‘द कपिल शर्मा शो’ को छोड़ दिया था। लेकिन करीब 3 साल बाद खबर आ रही है कि दोनों में अब बातचीत शुरु हो गई है। सलमान खान ने दोनों के बीच पैच अप तो कराया है लेकिन क्या ये शो को कोई फायदा पहुंचा पाएगा। इन सवालों के जवाब तो भविष्य के गर्भ में छिपे हैं।

Related Articles

Back to top button