ड्रामा क्वीन राखी सावंत नजर आई बोल्ड लुक में, इसके नाम पर बनवाई ऐसी जगह टैटू कि
ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपने बयानों और बोल्ड तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहती हैं। राखी भले ही सोशल मीडिया पर कितना भी ट्रोल हों या फिर विवादों में ही क्यों न फंसे लेकिन वह डियो शेयर करने में कभी पीछे नहीं हटती हैं। इसी बीच एक बार फिर राखी अपनी एक तस्वीर की वजह से चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, राखीअपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ही अपनी शादी का ऐलान किया था और पति नाम रितेश बताया था। इसके बाद उन्होंने पति के नाम का टैटू बनवाने के बारे में भी बताया था। वहीं हाल ही में राखी की एक तस्वीर सामने आई है।
इस तस्वीर में राखी अपने पीठ का टैटू फ्लाॅन्ट करती दिख रही हैं। उनकी पीठ पर पति के नाम का टैटू तो है लेकिन उसमें पति रितेश के बजाए हितेश का नाम लिखा हुआ है। अब ये हितेश कौन है? ऐसे में एक एंटरटेनमेंट पोर्टल ने राखी से कांटेक्ट किया और उनसे इसके पीछे का राज पूछा।
राखी ने कहा- ‘अरे वो रितेश ही लिखा है। आधा R मेरी छुप गया है तो देखने में लग रहा है कि ये H लिखा हुआ है।’ बता दें कि कुछ दिनों पहले राखी सावंत ने अपनी शादी की इनसाइड फोटोज शेयर की थीं। इन तस्वीर में से एक में आप उनके पति रितेश को भी देख सकते थे लेकिन चेहरा नहीं सिर्फ हाथ।इसके अलावा राखी ने कई और फोटोज शेयर कीं, जिनमें सिर्फ वे ही नजर आ रही हैं।