सुशांत – संजना की फिल्म ‘दिल बेचारा’ का दूसरा गाना हुआ रिलीज, लोगो को आ रहा बेहद पसंद
बॉलीवुड – ए आर रहमान के म्यूजिक का जादू सुशांत और संजना की केमिस्ट्री में जान डाल रहा है.इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे है. सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘दिल बेचारा’ का दूसरा गाना आज रिलीज हो गया है. गाना रोमांटिक ट्रैक है. इस गाने में सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी का शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
इस गाने को मोहित चौहान और श्रेया घोषाल ने गाया है. लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य के है। गाने का म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है. ए आर रहमान के म्यूजिक का जादू सुशांत और संजना की केमिस्ट्री में जान डालते नज़र आ रहा है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.

इससे पहले दिल बेचारा का टाइटल ट्रैक रिलीज हुआ था. गाने को खुद एआर रहमान ने गाया है. गाने को सुशांत पर फिल्माया गया. गाने में संजना संघी की भी झलक देखने को मिलती है. दिल बेचारा सॉन्ग के लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्या ने लिखे हैं. गाने को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है. गाने में सुशांत सिंह राजपूत का शानदार डांस देखने को मिला है.
फिल्म की बात करें तो दिल बेचारा साल 2014 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म द फॉल्ट इन आर स्टार्स की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. इस फिल्म के साथ ही संजना संघी लीड एक्ट्रेस के तौर पर अपना डेब्यू कर रही हैं. इससे पहले संजना फिल्म रॉकस्टार में रणबीर कपूर के साथ नजर आ चुकी हैं लेकिन लीड एक्ट्रेस के तौर पर ये उनकी पहली फिल्म है.
फिल्म को मुकेश छाबड़ा ने डायरेक्ट किया है. मूवी का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. फिल्म 24 जुलाई को हॉटस्टार पर रिलीज होगी. फिल्म को हर कोई फ्री में देख सकता है. मालूम हो कि 14 जून को सुशांत अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे.