मनोरंजन
स्टार प्लस की फेवरेट बहु इशिता ने दिया यूजर्स को मुहतोड़ जवाब, जानिए क्या था जवाब…..

मुंबई। स्टार प्लस के सबसे चहीते टीवी की इशिता मतलब एक्ट्रे्स दिव्यांका त्रिपाठी अक्सर अपने हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब देती आई हैं। और अब एक बार फिर उन्होंने एक यूजर की बोलती बंद की है।
आपको बता दें यूजर ने दिव्यांका से क्राइम पेट्रोल की होस्टिंग के वक्त सूट के साथ दुपट्टा ना पहनने पर सवाल किया था. जिसका एक्ट्रेस ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।
यूजर ने ट्वीट में लिखा था- क्राइम पेट्रोल के एपिसोड में आप दुपट्टा क्यों नहीं पहनती हैं? इस पर एक्ट्रेस दिवयंका ने तीखे और सरल मिजाज में जवाब दिया, कहा – ताकी आप जैसे बिन दुपट्टे की लड़कियों को भी इज्जत से देखने की आदत डालें. कृप्या खुद की और अपने आस पास के लड़कों की नीयत सुधारें, ना कि औरत जात के पहनावे का बेडा उठाएं. मेरा शरीर, मेरी आबरु, मेरी मर्जी. आप की शराफत, आप की मर्जी.




