मनोरंजन

सोनाली फोगाट ने किया अली गोनी संग प्‍यार का इजहार, सोशल मिडिया पर हुआ वायरल

बिग बॉस सीजन 14 में कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल अभिनेत्री से राजनीति में आई सोनाली फोगाट इन दिनों काफी चर्चा में हैं।बता दें कि वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली हरियाणा की सोनाली फोगाट बिग बॉस 14 में जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इसके पीछे का कारण अली गोनी संग प्‍यार का इजहार है लेकिन अली संग लव एंगल के सामने आने पर सोनाली अपने परिवार से काफी नाराज हो गई है।

READ ALSO – जानिए नताशा दलाल के बारे में! जिन्हें देख वरुण धवन हो गए दीवाने, आज हो रही शादी

मिली जानकारी के अनुसार सोनाली फोगट की बेटी 14 साल की है। वर्ष 2016 में सोनाली फोगट के पति का निधन हो गया था। इस बात की जानकारी सोनाली ने बिग बॉस के एक एपिसोड में बताया था। सोनाली के पति की मौत कैसे हुई इसका पता अभी तक नहीं चला है। वहीं अली गोनी से सोनाली फोगाट ने प्‍यार का इजहार जब किया तो यूजर्स ने सोनाली को जमकर ट्रोल किया था और बिग बॉस के घर वालों ने सोनाली का जमकर मजाक भी उड़ाया था ।

READ ALSO –रकुलप्रीत ने साझा की सनशाइन फ़ोटो तो फैन्स ने कहा यह

बता दे कि दर्शकों का मानना है सोनाली फोगाट ने बिग बॉस के हाउस में बने रहने और पॉपुलर्टी होने के लिए अली से नजदीकियां बढ़ा ली है।और अपनी फीलिंग्स का इजहार भी कर दिया है। वहीं सोनाली के परिवार को यह बात काफी ख़राब लगी। सोनाली फोगट के परिवार वाले इस बात पर नाराजगी जता रहे हैं। जब इस बात की जानकारी सोनाली फोगट ने एक इंट्रव्यू में दी है। इस लव एंगल से उनकी फैमली बिल्कुल खुश नही है और खाफी नाराज हो गया है। परिवार का कहना है कि वह नही चाहते की अब इस रिलेशनशिप को राष्‍ट्रीय चैनल पर हाईलाइट करें।

Related Articles

Back to top button