भारत ने हांगकांग को 40 रनों से हराया

#AsiaCup2022:एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का चौथा मैच भारत और हॉन्ग कॉन्ग (Ind vs HK) के बीच खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर सुपर 4 में जगह बना ली है. इस मैच में हॉन्ग कॉन्ग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 192 रन बनाए. 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हॉन्ग कॉन्ग की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना सकी. इस मैच में टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा, यह खिलाड़ी इस मैच में सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए.
टीम की जीत का सबसे बड़ा हीरो
हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के सबसे बड़े हीरो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) रहे. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इस मैच में एक विस्फोटक पारी खेली जिसके दम पर टीम इंडिया एक बड़े स्कोर तक पहुंच सकी. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने सिर्फ 26 गेंदों पर 68 रन की नाबाद पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 261.53 की स्ट्राइक रेट के साथ 6 चौके और 6 छक्के देखने को मिले. उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी इस मैच में एक अर्धशतकीय पारी खेली और टीम की जीत में अपना योगदान दिया. विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मैच में 44 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए. इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 134.09 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 1 चौका और 3 छक्के भी जड़े. वहीं विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के साथ 42 गेंदों पर नाबाद 98 रनों की साझेदारी भी की.
टीम इंडिया ने एशिया कप के सुपर-चार स्टेज में जगह बना ली है. बुधवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से मात दी. भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को भी पांच विकेट से रौंद डाला था. यदि पाकिस्तानी टीम अब हॉन्ग कॉन्ग को अपने अगले मैच में हरा देती है तो रविवार को फिर से भारत-पाकिस्तान की टक्कर देखने को मिलेगी.
हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मुकाबले में जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे. सूर्यकुमार यादव ने महज 26 बॉल पर नाबाद 64 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने छह छक्के एवं इतने ही चौके उड़ाए. इनमें से चार छक्के तो सूर्यकुमार ने पारी के आखिरी ओवर मे लगाए. सूर्या का साथ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बखूबी दिया. कोहली और सूर्या ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 98 रनों की नाबाद साझेदारी की.
सूर्यकुमार यादव की तूफानी बैटिंग से विराट कोहली भी काफी प्रभावित दिखाई पड़े. जब भारतीय पारी की समाप्ति के बाद सूर्यकुमार यादव डग आउट वापस जा रहे थे तो कोहली का रिएक्शन दिल को छूने वाला था. किग कोहली ने सूर्या का सिर झुकाकर अभिवादन किया. सोशल मीडिया पर इस वाकये का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
#AsiaCup2022: भारत ने हांगकांग को 40 रनों से हराया।
(सोर्स BCCI) pic.twitter.com/YzeZh47sSk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2022
लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.




