कभी हाथों से तो कभी मोबाइल से तन ढँक रही उर्फी जावेद, यूजर्स बोले कार्टून की कमी नहीं देश में

उर्फी जावेद इन दिनों अपनी बोल्डनेस को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहती हैं। उर्फी एक के बाद एक अपनी बेहद ही बोल्ड तस्वीरें और वीडियो फैंस के बीच शेयर कर रही हैं। वहीं उनका ये सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। उर्फी को अपने इन आउटफिट्स की वजह से सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।
इन सब बातों को दरकिनार कर उर्फी अपनी पोस्ट शेयर करती दिख रही हैं। इसी बीच उर्फी का एक और बेहद ही बोल्ड वीडियो चर्चा में आया है। इस वीडियो को लेकर यूजर्स उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं।
बीते दिनों वीडियो में उर्फी को रॉयल ब्लू कलर की पैंट्स और ब्लेजर में देखा जा सकता है। हालांकि टॉप के बजाए उन्होंने दो मोबाइल से शरीर को ढंका हुआ है। वीडियो में उर्फी को टशन में वॉक करते देखा जा सकता है। अपने इंस्टाग्राम से इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘पूरी तरह चार्ज’।
यूजर्स इस बार भी उन्हें जमकर ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- कार्टून की कमी नहीं है हमारे देश में…इसी तरह से दूसरे ने लिखा- अब ये कौन सी पागलपंती है, हद हो गई, अब तो कोई इसे देश से बाहर निकालो। इसके अलावा कई यूजर्स भद्दे कमेंट भी करते दिखे।





