सिंगर माइकल जैक्सन की बेटी पेरिस ने कर दी हद पार, नग्न होकर किया मून स्नान, कपडे की नहीं थी धज्जी
सिंगर माइकल जैक्सन की बेटी पेरिस जैक्सन पिछले एक हफ्ते से लाइम लाइट में छाई हुई हैं। दरअसल उनकी पूर्णिमा (फुल मून) वाले दिन की गई एक अजीबो-गरीब हरकत। वैसे बहुत से लोगों को ये पसंद आया, लेकिन सोशल मीडिया पर एक तबका ऐसा है जो उनकी आलोचना कर रहा। साथ ही उनकी नई फोटो के लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
वायरल फोटो में उन्हें नग्न अवस्था में जमीन पर बैठे देख सकते हैं, जबकि एक दूसरी तस्वीर में वो अपने पीठ वाले हिस्से को दिखा रहीं, जिस पर टैटू बना हुआ था। उनके हाथ पर भी कुछ अजीबो-गरीब टैटू देखने को मिले। पेरिस के साथ उनकी कई महिला दोस्त भी मौजूद थीं, जिन्होंने भी उनकी तरह नग्न होकर फुल मून के सामने स्नान किया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस सिस्टरहुड प्रोग्राम में शामिल लड़कियों के पास मोमबत्तियां, धूप, जादू की किताबें और कुछ अन्य चीजें थीं। वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब पेरिस ने ऐसा किया हो। कई बार वो अपनी बहनों और दोस्तों के साथ इस तरह की फोटो खिंचवा चुकी हैं। वैसे जो तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर डाली है, वो उसके नियमों के खिलाफ है, क्योंकि उसमें उनके अंग दिख रहे।
पेरिस के इंस्टाग्राम पर 38 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। एक यूजर ने उनके फोटो पर पोस्ट कर लिखा कि आपको आध्यात्मिकता को अपनाते देख मुझे अच्छा लगा, जबकि एक दूसरे शख्स ने उन्हें चुड़ैल कह दिया। साथ ही ऐसी हरकत ना करने की सलाह दी। फिलहाल जो भी हो अपने पिता की तरह पेरिस भी लंबे वक्त से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।