Hina Khan के साथ खिलखिलाते दिखे Shaheer Sheikh, फैंस बोले ‘ये क्या हो रहा है भैया…’

टीवी इंडस्ट्री की कोमोलिका यानि कि हिना खान ने बीते दिन इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिनमें वो शाहीर शेख के साथ दिखाई दे रही थीं। इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस चौंक गए हैं क्योंकि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि शाहीर शेख और हिना खान की ये मुलाकात किस सिलसिले में थी? शाहीर शेख ने दिया हिना खान को सरप्राइज आप को बता दे कि हिना खान ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बताया है कि शाहीर शेख ने उन्हें अचानक से सरप्राइज दिया,
READ ALSO – अनन्या पांडे ने गाया इतना बुरा गाना, बहन के कानों से निकल आया ‘खून’, बोलीं- बंद करो ..

जिससे वो खुद चौंक गईं। हिना खान और शाहीर शेख ने किसी प्रोजेक्ट के लिए मिलाया हाथ हिना खान और शाहीर खान की ये मुलाकात किस सिलसिले में थी, यह अभी तक पता नहीं है। फैंस सोच रहे हैं कि शायद इन दोनों ने किसी प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है। हिना खान की तस्वीरें देखने के बाद फैंस उनसे लगातार इस मुलाकात की असलियत पूछ रहे हैं। हिना खान और शाहीर शेख की क्यूट केमिस्ट्री फैंस का दिल बेचैन कर रही है।




