मनोरंजन

राखी पर बहन श्वेता ने सोशल मीडिया में शेयर की सुशांत की तस्वीर, लिखी भावुक बात

आज देशभर में राखी का त्योहार रक्षाबंधन मनाया जा रहा है। बॉलीवुड स्टार्स भी इस त्योहार को बड़ी धूम-धाम से मना रहे हैं। वहीं सुशांत सिंह राजपूत की बहनों उन्हें याद कर रही हैं। बीते साल सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया से अलविदा कह गए थे।

चार बहनों में अकेला भाई जिसके लिए मां ने कई साल मन्नत मांगी, कई व्रत किए तब जाकर सुशांत का जन्म हुआ था। ऐसे में रक्षाबंधन के इस मौके पर सुशांत की बहनें उन्हें याद कर रही है। 

एक्टर की बहन श्वेता सिंह कीर्ति भाई को याद कर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर बचपन की हैं, जिसमे सुशांत अपनी बहन के हाथों में हाथ डाले खड़े हैं। श्वेता किसी बात पर जोर से हंस रही हैं जबकि सुशांत कैमरे की ओर देख रहे हैं। तस्वीर पोस्ट करते हुए श्वेता ने कैप्शन में लिखा- ‘लव यू भाई, हम हमेशा साथ रहेंगे। गुड़िया गुलशन।‘

सुशांत चार बहनों में इकलौते भाई थे उनकी सबसे बड़ी बहन श्वेता कीर्ति सिंह अमेरिका में रहती है। श्वेता शादीशुदा है। श्वेता पेशे से फैशन डिज़ाइनर है और एक रियल एस्टेट एजेंट भी है श्वेता ने लव मैरिज की थी। उनके पति का नाम विशाल कीर्ति है। शादी के बाद ही दोनों अमेरिका शिफ्ट हो गए थे। 

Related Articles

Back to top button