मनोरंजन
मुश्किल घड़ी में सलमान खान ने बढ़ाया मदद का हाथ, फ्रंटलाइन वर्कर्स को बांट रहे खाना
एक्टर सलमान खान ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के लिए रविवार को खाने के पांच हजार पैकेट भेजे। खान भोजन पैक करके भेजने की प्रक्रिया की निगरानी करने के लिए बांद्रा स्थित रेस्तरां पहुंचे। युवा सेना के सदस्य राहुल कनल ने ट्विटर पर अभिनेता की एक तस्वीर साझा की, जिसमें खान रेस्तरां में दिख रहे हैं।
READ ALSO – सोनू सूद करेंगे टेलीग्राम के जरिए लोगों की मदद, ऐसे दिलाएंगे बेड, दवाओं और ऑक्सीजन
कनल ने लिखा, ‘‘एक बड़ी टीम। वहां पहुंचने के लिए सलमान का शुक्रिया कैसे अदा करूं। वह जब खाने की वस्तुओं की निगरानी के लिए अचानक आ जाएं, तो आप इससे अधिक और क्या मांग सकते हैं। कनल ने ट्वीट करके बताया कि खान ने अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को खाने के 5,000 पैकेट भेजे।