मनोरंजन

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का शादी नहीं है कोई प्लान, कही आलिया ने यह बात

सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग है एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट का रिलेशन

बॉलीवुड सेलेब्स के रिलेशनशिप की चर्चाएं भी सुर्खियों में रहती हैं। इन खबरों में सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग है एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट का रिलेशन। पिछले कुछ सालों से हर 15 दिन या एक महीने बाद दोनों सेलेब की शादी से जुड़ी खबर आ जाती है। कभी यह कपल की शादी की तारीख होती है तो कभी हनीमून डेस्टिनेशन।

अक्सर रणबीर और आलिया का शादी ट्रेंड में रहती है। कुछ दिनों पहले ही फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद ने भी एक कॉलम में कहा था कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने दो साल की रिलेशनशिप के बाद इस साल दिसबंर में शादी के बंधन बंध जाएंगे। उससे पहले भी कई तारीख आ चुकी हैं। यहां तक कि लहंगा ऑर्डर और हनीमून डेस्टिनेशन की खबरें आ चुकी हैं।

आपको बता दें कि आलिया भट्ट ने कई बार शादी की खबरों को अफवाह बताकर इससे जुड़े सवालों को इग्नोर कर चुकी हैं। लेकिन, अब पता चला है कि आलिया के लिए मीडिया में आ रही शादी की खबरें किसी एंटरटेनमेंट से कम नहीं हैं और वो इन्हें एंटरटेनमेंट का सोर्स मानती हैं। हाल ही में आलिया ने ज़ूम को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि हर तीसरे हफ्ते शादी की तारीख को लेकर नई अफवाह सामने आती है।

एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि अभी कौनसी अफवाह चल रही है। मुझे लगता है हर तीसरे हफ्ते शादी की तारीख को लेकर नई अफवाह सामने आती है। ये बहुत एंटरटेनिंग है और यह मुझसे जुड़ा सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट है।’ वहीं, इसी दौरान आलिया ने उन सभी खबरों को भी नकार दिया, जिसमें दावा किया जा रहा था कि ग्रांड वेडिंग की तैयारी चल रही है और कपूर फैमिली ने रिश्तेदारों को हिंट दे दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button