मनोरंजन

बोल्डनेस में उर्फी जावेद को भी मात दे दिया रामानंद सागर की पोती साक्षी चोपड़ा ने, फोटो देख लोग हैरान

रामायण फेम रामानंद सागर की पोती साक्षी चोपड़ा आ गई हैं. आगे की स्लाइड्स में देखिए उर्फी जावेद और साक्षी चोपड़ा का हैरान कर देने वाला फैशन सेंस. हाल ही में साक्षी चोपड़ा को मुंबई में पैपराजी ने स्पॉट किया. इस दौरान साक्षी चोपड़ा को दोखकर हर कोई बस उन्हें देखता ही रह गया.

साक्षी चोपड़ा (Sakshi Chopra) को एक नजर देखकर हर किसी को उर्फी जावेद (Urfi Javed) की जावेद आ गई. इस दौरान साक्षी चोपड़ा (Sakshi Chopra) स्कर्ट और ब्रालेट पहने काफी डेयरिंग लुक में दिखाई दे रही थीं।

साक्षी चोपड़ा (Sakshi Chopra) का ये डेयरिंग लुक उर्फी जावेद (Urfi Javed) के फैशन स्टेटमेंट की याद दिला रहा है. उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने ऐसे ही अतरंगी फैशन सेंस को लेकर छाई रहती हैं.

ऐसे में सोशल मीडिया पर साक्षी चोपड़ा (Sakshi Chopra) के इस लुक को देखने के बाद हर कोई चर्चा कर रहे हैं कि वो उर्फी जावेद (Urfi Javed) को फैशन के मामले में कड़ी टक्कर देने के लिए आ गई हैं. परफेक्ट टोन्ट फीगर, लहराती जुल्फे और हाई हील्स में साक्षी चोपड़ा (Sakshi Chopra) किसी बार्बी डॉल जैसी दिखाई दे रही हैं.

Related Articles

Back to top button