देश विदेश

ऐसी टॉप पहन लड़की बेचने लगी केक की रोज देखने इकठ्ठा होने लगी लड़कों की भीड़, केक की सेल हो गई तिगुनी

थाईलैंड (Thailand) के बैंकाक (Bangkok) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक केक बेचने वाली लड़की को देखने और उसके साथ फोटो खिंचवाने के लिए लड़कों की लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं. लड़के केक बेचने वाली इस लड़की के इतने दीवाने हैं कि उसकी दुकान खुलने से पहले ही लड़के दुकान के बाहर लंबी लाइन लगा लेते हैं. इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची और लड़की से पूछताछ की।

एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, इस लड़की का नाम ऑलिव अरन्या अपैसो (Olive Aranya Apaiso) है. अरन्या की उम्र 23 साल है. वो नर्सिंग की स्टूडेंट हैं. इसके साथ ही वो केक बेचने का काम भी करती हैं।

दरअसल अरन्या केक बेचने के वक्त एक स्पेशल टॉप पहनती हैं. जो काफी छोटा है. इसे देखने के लिए ही लड़के लंबी-लंबी लाइन लगाने के लिए बड़ी संख्या में जमा होते हैं. अरन्या का कहना है कि जब से उन्होंने ये टॉप पहनकर दुकान पर पहुंचना शुरू किया है तब से उसकी सेल चार गुना बढ़ गई है. पहले वो दिनभर में लगभग 30 केक ही बेच पाती थी लेकिन इनकी संख्या 100 से 120 हो गई है।

Related Articles

Back to top button