मनोरंजन

निया शर्मा ने किया था सात समंदर पार गाने पर सिजलिंग डांस, अब हो रहा जमकर वायरल

मशहूर अदाकारा निया शर्मा इस समय सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. निया अक्सर ही अपने बेबाक और बोल्ड अंदाज़ के लिए चर्चा में रहती हैं. हाल ही में, निया का एक डांस ( Nia Sharma Dance ) वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है. बहुत कम घंटो में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में अभिनेत्री 90’स के गानों पर थिरकती नज़र आ रही हैं. इस वीडियो में निया सात समंदर पार गाने पर डांस कर रही हैं. ‘

छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा निया शर्मा अक्सर ही अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज़ के लिए सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. निया को उनके फैशन सेन्स और स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जाना जाता है. टीवी वर्ल्ड की सबसे स्टाइलिश अभिनेत्रियों में से एक निया हैं.

Nia sharma sexy pic

निया का एक वीडियो इन सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है, इस वीडियो में निया ‘सात समुंदार पार’ गाने पर डांस करती नज़र आ रही हैं. निया के इस डांस से लोग दीवाने हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि निया का हर रूप कमाल का है. अभिनेत्री हर रूप में चार चाँद लगा देती हैं. वैसे सोशल मीडिया पर निया हमेशा एक्टिव रहती है और आये दिन उनकी तस्वीरें वायरल होती है।

निया के करियर की बात करें तो निया ने अपने करियर की शुरुआत ‘काली’ नाम के एक सीरियल से की थी. इसके बाद ‘एक हज़ारों में मेरी बहना है’ सीरियल से निया को नेम और फेम मिला. निया के करियर में रवि दुबे के साथ उनका ‘जमाई राजा’ शो टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. इस शो से निया को काफी प्यार मिला.

यह शो इतना चर्चित था कि ओटीटी प्लेटफार्म के लिए इसका सेकंड सीज़न बनाया गया. निया शर्मा ने ट्विस्टेड नाम की एक वेब सीरीज़ में भी काम किया है. इस वेब सीरीज़ को काफी सराहना मिली थी.

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button