मनोरंजन

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नट्टू काका अस्पताल में भर्ती, जल्दी होगी सर्जरी

मुंबई – तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले ऐक्टर घनश्याम नायक अब कुछ समय तक शो में नजर नहीं आएंगे। पिछले कुछ वक्त से उनकी तबीयत ठीक नहीं है और इस वजह से वह शूटिंग से दूर रहेंगे। कहा जा रहा है कि उनके गले में परेशानी होने के कारण सर्जरी होगी। कुछ समय से घनश्याम नायक शो में भी नजर नहीं आ रहे हैं। इन्होंने अभी-भी लॉकडाउन के बाद से शूटिंग शुरू नहीं की है।

खबर आ रही है, कि घनश्याम नायक के गले की गलैंड्स में परेशानी आ गई है, जिसकी सर्जरी कल होगी। प्रोडक्शन हाउस के करीबी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि कुछ दिनों पहले घनश्यान नायक के गले में गांठ डिटेक्ट हुई। डॉक्टर ने जिसके लिए सर्जरी बोली है। वह जल्द ठीक होकर वापस आएंगे। नट्टू काका शो में एक दिलचस्प किरदार निभाते हैं और लोग उनके इस रोल को काफी पसंद भी करते हैं।

नट्टू काका का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार जब 65 साल से ऊपर उम्र वाले लोगों को शूटिंग की इजाजत देगी तो वह दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए जरूर वापस आएंगे।आपको बता दें कि घनश्याम नायक को शो में 10 साल से ज्यादा हो गया है। सोर्स के मुताबिक घनश्याम नायक की मदद के लिए प्रोडक्शन हाउस समाने आया है। वह जल्द ही ठीक होकर सेट पर वापस लौटेंगे। इस समय शो में गणेशोत्सव सेलिब्रेशन दिखाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button