रिश्ते हुवे तार तार, लोहे के दरवाजे से बांध पति ने ही दोस्तों संग किया गैंगरेप
पीड़िता का आरोप है वह उसके साथ धक्का-मुक्की की गई और उसके पैर लोहे के दरवाजे से बांध दिए। वहां अर्जुन सिंह, छगना राम, नारायण शराब के नशे में बैठे थे। इसके बाद पति समेत सभी ने बारी-बारी से रेप किया
राजस्थान के जालौर से पति-पत्नी के रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला हैरतअंगेज मामला सामने आया है। पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर खुद की पत्नी का गैंगरेप किया। मामला जालौर के कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, जालौर कोतवाली थाने में एक महिला ने उसकी विवाहिता बेटी के साथ रेप करने वाले उसके पति व उसके साथियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है। पीड़िता के पति सिरोही के मणादर गांव में काम करता है।
Read Also – दोस्त ने भरी दी युवक के प्राइवेट पार्ट में एयरप्रेशर से हवा, युवक पहुंचा आईसीयू में, दाल सुखाने वाले कम्प्रेशर का नोजल इंटरनल पार्ट में लगा भरी हवा
बताया जा रहा है कि पीड़िता तीन बच्चों की मां है और अपने पीहर जालौर में रह रही थी। 12 जनवरी को पीड़िता का पति आया और उसे मोटरसाइकिल से मणादर गांव ले गया। पीड़िता का आरोप है वह उसके साथ धक्का-मुक्की की गई और उसके पैर लोहे के दरवाजे से बांध दिए। वहां अर्जुन सिंह, छगना राम, नारायण शराब के नशे में बैठे थे। इसके बाद पति समेत सभी ने बारी-बारी से रेप किया।
Read Also – पैसे के लालच में प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका का करवाया गैंगरेप, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का भी था प्लान
घटना के दूसरे दिन पीड़िता के माता-पिता पहुंचे तो घटना की जानकारी मिली। इसके बाद पीड़िता को जालौर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के सामने पेश किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करने के आदेश दिए।
Read Also – शर्मनाक – 13 साल के लडके का पहले कराया लिंग परवर्तन फिर करने लगे बालक से दरिंदे दुष्कर्म, किन्नर बनाकर सडकों पर मंगवाते थे भीख
घटना के सम्बन्ध में जालौर के डिप्टी एसपी कैलाश कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मेडिकल टीम पीड़िता के स्वास्थ्य की जांच कर रही है। डिप्टी एसपी ने बताया कि महिला ने अपनी पुत्री के साथ हुए रेप का मामला दर्ज कराया। फिलहाल पीड़िता का इलाज चल रहा है और धारा 161 के तहत पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए है।




