कमलनाथ-पायलट ने जिस सुरेश राजे का किया था प्रचार, उस विधायक का अश्लील वीडियो वायरल, बीजेपी ने कांग्रेस से मांगा जवाब

मध्य प्रदेश की डबरा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक सुरेश राजे का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. 6 मिनट 37 सेकेंड के इस वीडियो में सुरेश राजे एक होटल में एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं।
read also..Chandrayaan-3: चंद्रमा से प्रज्ञान का पहला वीडियो! देखिए कैसे लैंडर विक्रम से चंद्रमा पर उतरा रोवर
हालांकि, ये साफ नहीं है कि ये वीडियो कब का है. इस वीडियो को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस से जवाब मांगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो की शुरुआत में युवक विधायक सुरेश राजे से कहता है कि ”आप कभी मौका दीजिए। आप मुझे अपना बना लो। हम आपको खुश कर देंगे”. इसके बाद वीडियो में अश्लील ऑडियो चलने लगता है. उनका वीडियो वायरल होने के बाद जब मीडियाकर्मियों ने उनसे प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा कि यह वीडियो एडिटेड है।
read also..अमेरिका के एक और जंगल में लगी भीषण आग, लुइसियाना शहर को कराया जा रहा है खाली
ऐसा लग रहा है कि ये वीडियो किसी होटल में बनाया गया है. वीडियो तब भी शूट किया गया है जब युवक बाथरूम जा रहा है. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि विधायक को वीडियो बनाए जाने की जानकारी है, लेकिन वह इसका विरोध नहीं करते. 2020 के उपचुनाव में मंत्री इमरती देवी को हराकर सुरेश राजे विधायक बने। इमरती देवी को सिंधिया खेमे से माना जाता था. उन्होंने इस्तीफा दे दिया और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हो गए. उनके इस्तीफे के कारण यहां उपचुनाव हुए। हालांकि, उपचुनाव में वह सुरेश राजे से हार गए थे. चुनाव से पहले ही राजे कांग्रेस में शामिल हो गई थीं. प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, सुरेश राजे पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन तीन बार चुनावी हार के बाद उन्होंने बीजेपी छोड़ दी और कांग्रेस के टिकट पर अपनी किस्मत आजमाई. उनके लिए चुनाव प्रचार में कमलनाथ और सचिन पायलट जैसे दिग्गज पहुंचे थे. उस चुनाव में सुरेश राजे ने इमरती देवी को हराया था. चूंकि इमरती देवी मंत्री थीं इसलिए उनकी जीत बड़ी मानी जा रही थी.
हालांकि, उनका वीडियो वायरल होना आगामी चुनाव से पहले उनके लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है। कांग्रेस विधायक सुरेश राजे ने मीडिया से चर्चा में बताया कि यह वीडियो एडिटेड है. लोगों ने उससे 50 लाख रुपये वसूलने की कोशिश की थी और कहा था कि अगर पैसे नहीं दिए तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा. अब वह पुलिस को पूरी जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि इस वीडियो के बारे में उन्हें पहले से ही अफवाहें मिल रही थीं, लेकिन उन्होंने अफवाहों के आधार पर कोई कदम नहीं उठाया. अब वह पुलिस के सामने सबूत पेश करेंगे और ऐसा करने वालों के खिलाफ मोर्चा संभालेंगे. वहीं, इस वीडियो को लेकर बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेस पर हमला बोला है. एक्स पर पोस्ट में उन्होंने कहा, ”कांग्रेस विधायक का अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है. कांग्रेस नेताओं को जवाब देना होगा कि क्या यही उनकी पार्टी की संस्कृति है? कई अन्य बड़े नेताओं की ऐसी ही करतूतों की चर्चा बाजार में जोरों पर है.” .चालू है।”