Breaking News

साधु-संतों को पाठ पढ़ाकर उन्हें कपटी बताने का मामला, पाठ्यपुस्तक चमत्कार पर बोले शैलेश नितिन यह


छत्तीसगढ़ में कक्षा पांचवीं के बच्चों को साधु-संतों के बारे में पाठ पढ़ाकर उन्हें कपटी बताया जा रहा है। हिंदी-छत्तीसगढ़ी-संस्कृत विषय की किताब के पाठ 25 में पेज क्रमांक 130 और 131 में “चमत्कार” शीर्षक से प्रस्तुत पाठ के लेखक जाकिर अली रजनीश हैं। इसमें साधु की वेशभूषा में एक कपटी व्यक्ति बताते हुए पात्र परिचय दिया गया है। साथ ही भगवाधारी साधुओं की तस्वीर को आपत्तिजनक तरीके से भी प्रस्तुत किया गया है। साधु-संतों को पुलिस वाला पकड़कर ले जा रहा है। इसमें पठन-पाठन के लिए जो निर्देश दिया गया है कि साधु के वेश में ठगों के बारे में कक्षा में चर्चा करें।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद(एससीईआरटी) रायपुर की ओर से निर्मित इस किताब को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुषांगिक संगठन शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली ने आपत्ति दर्ज की है। उन्हाेंने परिषद को शिकायत करके लेखक और इस तरह के पाठ प्रस्तुत करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नीतिन त्रिवेदी ने कहा कि कक्षा 5वीं की पाठ्यपुस्तक ‘हिन्दी, छत्तीसगढ़ी एवं संस्कृत’ पाठ 25 ‘चमत्कार’ वर्ष 2010-11 में समाहित किया गया है जब भाजपा के ब्रजमोहन अग्रवाल जी शिक्षा मंत्री थे। वैसे इस पाठ पर लगाए गये आरोप ग़लत हैं क्योंकि इसमें साधु की वेशभूषा में एक कपटी व्यक्ति की बात की गई है।

Source by INC Chhattisgarh

लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.



Related Articles

Back to top button