मनोरंजन

रॉयल वेडिंग में इस अंदाज में दिखे थे करीना कपूर- सैफ अली खान, बहन सबा ने शेयर की अनदेखी Photos

बॉलीवुड कपल करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित ईवेंट्स में से थी। दोनों की ये सेरेमनी काफी प्राइवेट रही थी, हालांकि बाद में दोनों ने एक साथ आकर मीडिया के सामने एपीयरेंस दी थी। वहीं हाल ही में सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने इस रॉयल वेडिंग की तस्वीर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की है। जिसमें सैफ और करीना का जोड़ी बेहद खूबसूरत दिख रही है। इस फोटो से पहले भी सबा ने कुछ और अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं। रॉयल वेडिंग सीरीज दरअसल, सबा अली खान अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर हाल ही में पटौदी परिवार की रॉयल वेडिंग की तस्वीरों की सीरीज शेयर करती दिखाई दे रही हैं। जिसमें पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर किया,

READ ALSO – पिंक साड़ी में सपना चौधरी ने फैंस पर बरपाया कहर, नहीं देखी होंगी आपने ये तस्वीरें

इस वीडियो में शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी नजर आ रहे हैं। बता दे कि दोनों की शादी की कुछ बेहद खूबसूरत अनदेखी तस्वीरें फैंस को उस दौर की यादों में ले गईं। इस वीडियो में उनके ग्रैंडपेरेंट्स इफ्तिखार अली खान पटौदी और सजीदा सुल्तान भी दिख रही हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में सबा ने लिखा- ‘रॉयल वेडिंग पार्ट ओल्ड इज गोल्ड, वो वक्त.. वो लम्हे। क्लासी’। सैफ-करीना की तस्वीर वहीं इसके बाद सबा ने सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी की एक तस्वीर साझा की है। जिसमें सैफ रॉयल अंदाज में खड़े होकर पोज दे रहे हैं। आप को बता दे कि उनके हाथ में गुलाबी रंग के कपड़े में लिपटी एक शाही तलवार भी नजर आ रही है।

READ ALSO – जुही चावला ने किया ऋषि कपूर को याद, बताया- एक बार उन्हें क्यों कहा था ‘इनसिक्योर ऐक्टर’ …

वहीं करीना बैठी हुई दिखी दे रही हैं। 2012 में हुई इस शादी के दौरान दोनों ने ही मैचिंग गोल्डन रंग का आउटफिट पहना था। इस दौरान करीना के ब्राइडल लुक ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं। पहले भी शेयर कर चुकी हैं ऐसी फोटोज इस फोटो को शेयर करते हुए सबा ने कैप्शन में लिखा- ‘रॉयल वेडिंग पार्ट 2 और ये अगली तस्वीर माशाअल्लाह। रंगीन तस्वीरें फिर भी क्लासी’। सबा इससे पहले भी रॉय वेडिंग की कई तस्वीरें अपने सोशल एकाउंट पर साझा करती दिखाई दे चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button