मनोरंजन

नागिन की एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने करवाया बोल्ड फोटोशूट, photos viral

‘नागिन’ एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) अपने लेटेस्ट तस्वीरों की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहीं है। सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं और अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी फैन फ्लोविंग है और लोग उनकी तस्वीरों का बसब्री से इंतजार करते हैं। उनका लेटेस्ट बोल्ड फोटोशूट (Rashami Desai Bold Photoshoot) तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें उनका अंदाज देखने लायक है।

READ ALSO – शाहरुख खान के सॉन्ग पर जबरदस्त एंट्री के साथ, नजर आएगी ‘भाबीजी घर पर हैं’ शो कि नई अनीता भाभी

रश्मि देसाई इस फोटोशूट में बेहद ही हॉट नजर आ रही हैं। लाइट पर्पल कलर के स्लिट गाउन में नजर आ रही हैं। वह पोज देते हुए टैटू फ्लान्ट करती नजर आ रही है। उन्होंने बन बना रखा है और मैचिंग ईयररिंग्स पहने हैं। रश्मि देसाई ने आंखों में गहरा मेकअप किया है। उनका दिलकश अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।बता दें की कुछ ही घंटे पहले शेयर की गई इन तसवीरों को अबतक 104,283 व्यूज मिल चुके हैं जो कि बढ़ता ही जा रहा है।

image creat in instagram

READ ALSO – हॉट और बोल्ड निया शर्मा और रवि दुवे का नई वीडियो हुआ वायरल, जमाई राजा 2.0 टीजर देख फैंस हुवे पागल

पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,’ मैम कितनी क्यूट लग रही हो आप, ‘ एक और यूजर ने लिखा,’ किसी की नजर न लगे आपको, ‘ एक और यूजर ने लिखा,’ ब्यूटी क्वीन रश्मि देसाई, ‘ एक और यूजर ने लिखा,’ क्यूटनेस ओवरलोडिड,’ एक और यूजर ने लिखा,’ उफ्फ ये किलर लुक। ‘ एक और यूजर ने लिखा,’ कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है। ‘

image creat in instagram

READ ALSO – FIR – तांडव के अभिनेताओं और निर्माताओं को नहीं मिली SC से राहत

रश्मि देसाई अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपने डांस को लेकर भी जानी जाती हैं। अकसर अपने डांस वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करती हैं। अभी हाल ही में रश्मि ने अपने इंस्टाग्राम पर एक यूजर की क्लास लगाई जिसने उनकी उम्र को लेकर गंदा कमेंट किया था। रश्मि ने लिखा, ‘तू है कौन बे? क्या तुम्हारे यही विचार अपनी मां, बहन, गर्लफ्रेंड या बाकी महिलाओं के लिए है? यही तुम्हारे माता-पिता या आपके आसपास के माहौल ने सिखाया है या यह तुम्हारा खुद का गंदा दिमाग है।

image creat in instagram

रश्मि देसाई टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस हैं। रश्मि ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म ये लम्हें जुदाई के (2004) से की थी। अभिनेत्री ने टीवी की दुनिया में सीरियल ‘उतरन’ से एंट्री की थी जिसमें उनकी एक्टिंग को सराहा गया था। इसके बाद वह ‘दिल से दिल तक’ सीरियल में नजर आईं थी जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला संग उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। रियेलिटी शो बिग बॉस में भी रश्मि देसाई ने प्रशंसकों का दिल जीता। उन्होंने नागिन 4 में अपने किरदार श्लाका के जरिए भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Related Articles

Back to top button