मलाइका बनने जा रही 47 की उम्र में मां, खुद किया खुलासा

कई हिट गाने छैंया छैंया और मुन्नी बदनाम हुई, जैसे गानों में अपने ठुमके से लोगों के दिल में जगह बनाने वाली मलाइका अरोड़ा अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल वजहों से सुर्ख़ियों बटोरने में कामयाब होती हैं।
बॉलीवुड की दुनिया में अपने स्टाइल स्टेमेंट से तहलका मचाने वाली मलाइका इन दिनों डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ में बतौर जज नजर आ रही हैं। इसी शो में मलाइका ने हाल ही में एक ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनकर लोग हैरान हो गए हैं।

आप को बता दें कि एक्ट्रेस मलाइका की उम्र 47 साल की हैं और वो एक 19 साल के बेटे अरहान खान की मां हैं। मगर अब 19 साल के लंबे वक़्त के बाद वो एक बार फिर मां बनने की प्लानिंग कर रही हैं। दरअसल मलाइका को एक बेटी की चाहत है और इस बात का खुलासा उन्होंने खुद रियलिटी शो के दौरान किया। शो की कंटेस्टेंट अंशिका राजपूत का डांस देखकर मलाइका ने बड़ा खुलासा कर डाला है। उन्होंने कहा उन्हें एक बेटी की तमन्ना है।
बातों बातों में मलाइका ने अपने एहसास ज़ाहिर किए और कहा कि उन्हें भी एक बेटी चाहिए, क्योंकि उनके आस-पास सभी लड़के हैं। वो एक बेटे की मां हैं, लेकिन उन्हें एक बेटी चाहिए, जिसके साथ वह अपना मेकअप, शूज और कपड़े शेयर कर सकें।



