बॉक्स ऑफिस पर ‘वॉर’ की ताबड़तोड़ कमाई, तोड़े इनके रिकार्ड्स
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म ‘वॉर ने 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है, लेकिन फिल्म का धुआंधार प्रदर्शन अभी भी जारी है। सिनेमाघरों में ‘वॉर’ ने साल की कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ कर रख दिया है। बताया जा रहा है कि सातवें दिन ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली ‘वॉर’ ने सलमान खान, आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे दिग्गज एक्टर की फिल्म को पछाड़ दिया है।
बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक फिल्म ‘वॉर’ ने बीते 9 अक्टूबर को 11 करोड़ की कमाई की. इस लिहाज से फिल्म अब तक केवल हिंदी वर्जन में ही 219 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।
बता दें कि फिल्म ‘वॉर की कहानी ‘कबीर’ ऋतिक रोशन और ‘खालिद’ टाइगर श्रॉफ की है। फिल्म में हालात कुछ ऐसे बनते हैं कि गुरु और शिष्य एक दूसरे से टकराने को मजबूर हो जाते हैं। बेकाबू गुरु पर नकेल कसने के लिए शिष्य खालिद का इस्तेमाल किया जाता है, और फिर शुरू होता हैं जबरदस्त एक्शन. बाइक, कार, हेलीकॉप्टर, बर्फ पहाड़ हर जगह एक्शन देखने को मिलता है। कहानी में कई बार जबरदस्त ट्विस्ट भी डाले गए हैं और फिल्म का क्लाइमैक्स भी थोड़ा सरप्राइजिंग रखा गया है।