मनोरंजन

मिया खलीफा ने कमाए इस वेबसाइट से एक करोड़, जाने कैसे की इतनी बड़ी कमाई

मॉडल बनी मिया खलीफा ने बहुत ही कम समय XXX वेबसाइट से $160,000 1 करोड़ 17 लाख रूपए बटोर लिए हैं जिसे वो दान में देंगी. मिया ने कहा था कि वो ओनलीफैंस जॉइन करने वाली हैं और इससे हुई कमाई को वो चैरिटी में दान देंगी। एक्ट्रेस ने कुछ समय में इतनी बड़ी रकम इकठ्ठा करके अपनी शानदार फैन फॉलोविंग का सबूत दिया है।

Read Also – नेहा मलिक ने बिकिनी में पोस्ट की तस्वीर तो सोशल मीडिया में मचा बवाल, देखें फोटो

मिया की पिछले साल पोर्नसाइट पोर्नहब (Pornhub) और बैंग ब्रोस (Bang Bros) के साथ हुए विवाद के बाद ओनलीफैंस से जुड़ने का फैसला लिया था। मिया यहां अपनी न्यूड फोटोज बेचकर काफी लोगों का ध्यान आकर्षित कर पाई हैं और उन्होंने ढेरों सब्सक्राइबर्स भी बना लिए हैं. मिया ने बड़ी पोर्न प्रोडक्शन कंपनियों के खिलाफ अपनी जंग में काफी लोगों का साथ भी पाया है. मिया ने अपने फैंस का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिन लोगों ने ओनलीफैंस के जरिए उनका सपोर्ट किया वो उनकी आभारी है।

Read Also – जैकलीन फर्नांडीज ने शेयर किया सुपर हॉट फोटो तो शिल्पा शेट्टी बोली यह, तस्वीरें इंस्टाग्राम पर हो रही जमकर वायरल

मिया ने कहा कि वो अपने जाने-पहचाने चैरिटी संस्थाओं को 160 डॉलर्स से भी ज्यादा पैसे दान कर चुकी हैं. हाल ही में खुलासा हुआ था कि मिया को उनके पोर्न करियर के शुरूआती दिनों में वोग फोटोग्राफर ने प्रताड़ित किया था. इस बात को लेकर उन्होंने कोर्ट केस भी किया हुआ है जिसमें उन्होंने अपील की है कि उनके डोमेन को उन्हें लौटाते हुए सभी बड़े पोर्न साइट्स से उनके वीडियोज को हटा दिया जाए।

Related Articles

Back to top button