खुशी कपूर ने शेयर की बिकनी में तस्वीरें, हॉटनेस में बहन जाह्नवी को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली: जान्हवी कपूर तो अपनी अदाओं और अदाकारी से लोगों का मन तो बहलाती ही हैं. लेकिन हुस्न के मामले में उनकी बहन भी उनसे कम नहीं हैं. जान्हवी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इस मामले में भी उनकी बहन उनसे पीछे बिल्कुल नहीं हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की बहन अपनी दिलकश फोटोज के साथ सोशल मीडिया का पारा बढ़ाया हुआ है.
खुशी ने शेयर कीं फोटोज
https://www.instagram.com/p/CQQlUpStZgj/?utm_source=ig_web_copy_link
पर्पल बिकिनी में दिखा हॉट लुक
जैसा कि तस्वीरों में दिख रहा है खुशी कपूर ने पर्पल कलर की बिकिनी पहनी हुई है और उसी रंग का उन्होंने केप डाला हुआ है. बालों को खुला छोड़ रखा है साथ ही सनग्लासेस पहने हुए हैं. उनका लुक वाकई कमाल का लग रहा है.
जल्द करेंगी डेब्यू
आपको बता दें, खुशी इस वक्त भारत में हैं. खुशी जब से एक्टिंग की पढ़ाई कर रही हैं, तब से वह अमेरिका में रह रही हैं. पिछले कई हफ्तों से जान्हवी और खुशी को साथ देखा जा रहा है. खुशी जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ सकती हैं, जिसके लिए वो एक्टिंग क्लासेस भी ले रही हैं. बोनी कपूर ने भी कहा था खुशी ) का डेब्यू जल्द होगा. हालांकि, उन्होंने कहा था कि वो खुशी को लॉन्च नहीं करेंगे.




