खूब सुना जा रहा खेसारी लाल का गाना ‘मालवा के बेटा मामा कहता’

भोजपुरी इंडस्ट्री के चर्चित गीतकार श्याम देहाती के निधन की खबर ने सभी को सदमा पहुंचाया था. आप को बता दे की वे सिर्फ 33 साल की उम्र में कोरोना संक्रमित होने के बाद से उनका गोरखपुर में निधन हुआ था. उनके निधन के बाद से भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव काफी सदमे में हैं. फेसबुक में उनका एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वे फूट-फूट कर रोते नजर आ रहे थे. श्याम देहाती के निधन के बाद उनका पहला गाना रिलीज हो गया है, जिसके बोल हैं मालवा के बेटा मामा कहता.
READ ALSO – BJP सांसद मनोज तिवारी कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट
इस गाने को कुछ ही घंटो में 3 लाख से ज्यादा वियूज मिल चुके हैं और ये गिनती तेजी से बढ़ रही है. बता दे की इंडस्ट्री का हर कलाकार और उनके फैन इस गाने को सुन उन्हें नम आंखों से याद कर रहे हैं और इस गाने के जरीए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किए इस गाने को खेसरी लाल यादव ने ही गाया है, लिखा था श्याम देहाती ने और म्यूजिक दिया है ओम झा ने. गाने के डायरक्टर हैं आशीष सत्यार्थी और कोर्योग्राफ किया है गोल्डी, बॉबी ने.
READ ALSO – दोस्ताना 2 में कार्तिक की जगह ले सकते हैं अक्षय कुमार, करण जौहर ने की रिक्वेस्ट
रिपोट के मुताबिक इस गाने को सुन यूजर्स अपनी भावनाएं बयां करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं और ढेर सारे कमेंट कर श्याम देहाती को याद कर रहे हैं. रंजन कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा है सबके दिलो पर राज करने वाले श्याम देहाती हम लोगों को अकेले छोड़ कर चले गए. वहीं राहुल राज लिख रहे हैं ईश्वर भैया की आत्मा को शांति प्रदान करें i miss you.
READ ALSO – एक्ट्रेस Swara Bhaskar ने पीएम मोदी पर कसा तंज, पीएम की हाथ जोड़े तस्वीर शेयर कर लिखा यह
बता दें खेसारी लाल के इस गाने को भी हर बार की तरह फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. गाने में वो सतरंगी कपड़े पहने हैं. साथ में कई सारे बैकग्राउंड डांसर गाने का फील और बढ़ा रहे हैं. गाने मे एक छोटे बच्चे ने भी कमाल काम किया है. कुल मिलाकर इस गाने को खूब प्यार मिल रहा है




