मनोरंजन

KBC: करोड़ो रुपए जितने के बाद भी नहीं मिलती है पूरी राशि जानिए कैसे

कौन बनेगा करोड़पति शो में करोड़ो जितने के बाद भी पूरी राशि नहीं मिलता है। आप को बता दे जीती गई रकम का एक बड़ा हिस्सा टैक्स में चुकाना पड़ता है। कौन बनेगा करोड़पति शो में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर हर कोई यही चाहता है वह ज्यादा से ज्यादा सवालों का जवाब दे और बड़ी धनराशि घर ले जाए। इस अद्भुत खेल में कई लोगों की किस्मत चमकी है और वे सभी सवालों का सही जवाब देकर करोड़ों की धनराशि जीतने में कामयाब रहे हैं।

READ ALSO – Whatsapp policy – केंद्र सरकार को व्यवसाइयों ने लिखा पत्र बताया देश के लिए ऐसे है खतरा

आप को बता दे कि 1 करोड़ जीतने के बाद भी कंटेस्टेंट को पूरी धनराशि नहीं मिल पाती है उसे अपनी जीती गई रकम का एक बड़ा हिस्सा टैक्स में चुकाना होता है। चलिए आपको बताते हैं कि अगर कोई कंटेस्टेंट केबीसी में 1 करोड़ जीतता है तो उसे कितने रुपये टैक्स में देने होते हैं और उसके हाथ में आखिर में कितनी धनराशि आती है।

READ ALSO – बड़ी खबर – अब बुकिंग के बाद महज आधे घंटे में मिल जाएगी एलपीजी सिलेंडर आपको ऐसे

टैक्स के अंडर सेक्शन 194 बी के अनुसार, यदि कोई प्रतियोगी 1 करोड़ की धनराशि जीतता है तो उस धनराशि पर 30 फीसदी टैक्स देना होगा यानि 30 लाख रुपये टैक्स लगेगा। यानी 30 लाख उसे टैक्स में चुकाना होगा।

READ ALSO –देश के इस जगह जाएंगे घूमने तो भूल जायेंगे विदेश, खूबसूरती में है नंबर एक

इसके साथ ही 30 लाख टैक्स पर 10 फीसदी सरचार्ज देना होगा जोकि 3 लाख है. इसके अलावा 30 लाख पर 4 फीसदी सेस लगेगा जो कि 1.2 लाख है। कुल मिलाकर 1 करोड़ की राशि में से कंटेस्टेंट को 34.2 लाख टैक्स में ही देना होगा। इतनी राशि टेक्स में देने के बाद उसके हाथ में करीब-करीब 65 लाख रुपये आते हैंइस हिसाब से आप हर अमाउंट की गणना कर सकते हैं। इस गणना के बाद यह तो क्लियर है कि 1 करोड़ की राशि जीतने के बाद भी कोई कंटेस्ट करोड़पति नहीं बनता वह लखपति ही रह जाता है। और इस राशि को वह घर ले जा सकता है।

Related Articles

Back to top button