मनोरंजन

ऋषि सिंह बने इंडियन आइडल13 के विनर, ट्रॉफी के साथ मिले 25 लाख और कार… |


पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ को अपना विनर मिल गया है. इस शो में कई दिग्गज कंटेस्टेंट्स ने अपनी आवाज का जादू पूरी दुनिया पर चलाया. ये शो सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले रिएलिटी शोज में से एक है, जिसे नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) और विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) होस्ट करते हैं. आदित्य नारायण (Aditya Narayan) शो के होस्ट रहे. वही अब टीवी इंडस्ट्री के फेमस सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ को अपना विनर मिल गया है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या के ऋषि सिंह ने इस बार की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की है। ऋषि सिंह ने गुजरात के शिवम शाह, जम्मू के चिराग कोतवाल और बंगाल से बिदीप्ता चक्रवर्ती, देबस्मिता रॉय, सोनाक्षी को हराकर इस खिताब पर कब्जा किया है। ऋषि सिंह के फैंस सिर्फ इंडियन आइडल देखने वाले दर्शक ही नहीं बल्कि स्टार क्रिकेटर विराट कोहली भी हैं। फैंस को ऋषि की आवाज में अरिजीत सिंह जैसी बात नजर आती है।

Read More- CG Crime ; 5 हजार से ज्यादा महिलाओं को लगाया करोड़ो का चूना, पुलिस ने ठग करने वाले को किया गिरफ्तार…

ऋषि सिंह ने फैंस और ऑडियंस का आभार जताया
ऋषि सिंह ने आगे कहा, “मैं चैनल, जजों और इंडियन आइडल की पूरी टीम का आभारी हूं कि उन्होंने हमेंअपनी प्रतिभा दिखाने के लिए इतना शानदार मंच दिया. मैं अपने सभी फैंस और ऑडियंस का भी आभार व्यक्त करना चाहूंगा जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया है और इस प्रतिष्ठित खिताब को जीतने के लिए मुझे वोट दिया है. मेरे सपने को हकीकत में बदलने के लिए धन्यवाद.”

‘इंडियन आइडल 13’ के सभी फाइनलिस्ट को मिले पैसे
ऋषि सिंह के अलावा पहली रनरअप देबोस्मिता रॉय और दूसरे रनरअप चिराग कोतवाल को एक-एक ट्रॉफी और 5 लाख रुपये का चेक मिला. तीसरे और चौथे रनरअपर बिदिप्ता चक्रवर्ती और शिवम सिंह को 3-3 लाख रुपये का चेक दिया गया. सभी 6 फाइनलिस्ट को 1 लाख रुपये का चेक और गिफ्ट हैम्पर भी दिया गया.



Related Articles

Back to top button